Bank Sakhi Recruitment in Panchayats , सराज विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में बैंक सखी के लिए आवेदन
सराज विकास खण्ड की ग्राम पंचायतों में बैंक सखी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत सराज की हर पंचायत में एक बैंक सखी का चयन किया जा रहा है. बैंक सखी स्वयं सहायता समूहों के मध्य सेतु के रूप में कार्य करेंगी,इस कार्य के लिए विभाग की ओर से मानदेय भी दिया जाएगा.इसके तहत सराज विकास खंड में आवेदन पत्रों की प्रक्रिया के लिए विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दी है।
आवेदन की अंतिम तिथि : 22/06/2020
बैंक सखी बनने के लिए योग्यता :
1. आवेदिका राष्ट्रिय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की सदस्य होनी चाहिए।
2. आवेदिका उद्यमिता कौशल में रूचि रखने वाली होनी चाहिए।
3. आवेदिका की आयु 18 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
4. आवेदिका न्यूनतम जमा दो (10 +2 ) पास होनी चाहिए।
5. आवेदिका लेखन कौशल में निपुण होनी चाहिए।
6. आवेदिका को सामुदायिक सदस्यों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध होने चाहिए।
7. आवेदिका को अपने सेवा विस्तार क्षेत्र में वित्तीय सेवाएं देने तथा खंड स्तर पर ,जिला स्तर पर व राज्य स्तर पर प्रशिक्षण हेतु जाने की इच्छुक होनी चाहिए।
8. आवेदिका को कंप्यूटर संबंधी ज्ञान होना चाहिए।
9. आवेदिका का पूर्व में बैंक सम्बन्धी धोखाधड़ी (वित्तीय ) मामला नहीं होना चाहिए।
10. आवेदिका के पास आधारकार्ड ,पैन कार्ड तथा चरित्र प्रमाण पत्र सम्बंधित अधिकारी द्वारा प्रमाणित होना चाहिए।
11. आवेदिका एंड्राइड फ़ोन इस्तेमाल करती हो।
अनुमोदन समिति :
1. अध्यक्ष : खंड विकास अधिकारी , खंड विकास सराज
2. सचिव : एल. एस. ई. ओ. , खंड विकास सराज
3. सदस्य : मुख्य बैंक का प्रतिनिधि
Read Aslo : HPU Shimla Job