जेबीटी टैट की परीक्षा 26 जुलाई को सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी। शास्त्री टैट की परीक्षा भी 26 जुलाई को दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। TGT नॉन मेडिकल की परीक्षा 2 अगस्त को सुबह 10 से साढ़े 12 बजे तक और भाषा अध्यापक की परीक्षा भी 2 अगस्त को दो बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। TGT आर्ट्स की परीक्षा 8 अगस्त को 10 बजे से साढ़े बारह बजे तक और TGT मेडिकल की परीक्षा 8 अगस्त को 2 बजे से साढ़े चार बजे तक होगी। पंजाबी टैट की परीक्षा 9 अगस्त को सुबह 10 बजे से साढ़े 12 बजे तक और उर्दू की परीक्षा 9 अगस्त को दो बजे से साढ़े चार बजे तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा फीस : सामान्य वर्ग के लिए 800/- रूपए और SC /ST /OBC /PHH के लिए 500 /- रूपए। अभ्यर्थियों को online Application में Payment Gateway लिंक पर Click करने के उपरान्त Debit /Credit /Net banking के माध्यम से शुल्क किसी अन्य माध्यम से स्वीकृत नहीं होगा।
HP Teacher Eligibility Test 2020 : Apply Now
हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने आठ विषयों की टैट परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। टैट परीक्षा के लिए 16 जून से 6 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। बोर्ड द्वारा आठ विषयों जेबीटी ,टीजीटी (आर्ट्स ,मेडिकल ,नॉन-मेडिकल ) ,भाषा अध्यापक ,शास्त्री ,पंजाबी व उर्दू की टैट परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक अभ्यर्थी टैट परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।