HPBOSE Plus Two Result : Check Now , HP Board of School Education Plus Two Result
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा संचालित की गई 10 +2 की मार्च -2020 का परीक्षा परिणाम आज दिनांक 18 /06/2020 को घोषित किया गया । इस परीक्षा में कुल 86633 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 65654 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और 9391 परीक्षार्थियों को कम्पार्टमैंट घोषित किया गया. इस प्रकार परीक्षा परिणाम 76.07 प्रतिशत् रहा है।
Result : Click here
कुल्लू के प्रशांत कुमार ने 99.4 फीसदी अंक प्राप्त कर पूरे राज्य में टॉप किया है।
ऊना के शुभम जायसवाल ने 99.2 फीसदी अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया।
सिरमौर जिले की मेघा गुप्ता ने 97.6 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया।
सोलन की अंबिका विक्रम ने 96.8 फीसदी अंकों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
हमीरपुर की कनिका शर्मा 96.6 फीसदी अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
शिमला की श्रुति कश्यप ने बोर्ड परीक्षा में 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है।
सुशांत चौहान ने 97.8 फीसदी अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
तीसरे नंबर पर दो छात्रों ने अपनी जगह बनाई है। बता दें कि सिरमौर की आंचल और शिमला की अमृतांशु ने 97.2 फीसदी अंक हासिल किए हैं।