Technical Assistant Recruitment in HP Panchayat Raj Department – Panchayat Samiti Karsog
हिमाचल प्रदेश पंचायती राज विभाग में तकनिकी सहायकों के पदों पर भर्ती की जा रही है। जिसके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। पंचायत समिति करसोग में तकनीकी सहायको के पदों को भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किये गए है योग्य उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पंचायत समिति करसोग के कार्यालय में जमा करवा सकते है।
पद का नाम : तकनीकी सहायक
कुल पद : 03
शैक्षणिक योग्यता :
a. Degree/Diploma in civil engineering from recognized institution, however, the existing persons who are in the panel are also eligible for accreditation in the panel.
b. Basic Knowledge of computer.
आयु सीमा : अभ्यर्थी 18 वर्ष पूरी करता हो
आवदेन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि : आवेदनकर्ता अपना आवेदन पत्र दिनांक 20-07-2020 तक किसी भी कार्यदिवस को प्रातः 10 बजे से शाम 5 बजे तक पंचायत समिति करसोग के कार्यालय में जमा करवा सकते है।